About us
About HindiMitraa
नमस्कार दोस्तों,
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारी जनकारिया उपलब्ध है परन्तु उनमे सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना बहुत ही कठिन हो गया है। ऐसे में लोगो को आवश्यकता होती है किसी ऐसे वेबसाइट की जहा से वो अपने कामकी बहुत सी जानकारिया ले सके जो सही और सरल भाषा में लिखी हुई हो। HindiMitraa (हिंदी मित्रा) आपके इसी काम को आसान बनती है,
हिंदी मित्रा पर आप धर्म, विज्ञानं, टेक, मनोरंजन, लाइफस्टाइल व्रत-त्यौहार और देश-दुनिया से जुडी महत्वपूर्ण जानकारिया अपने मातृ भाषा हिंदी में प्राप्त कर सकते है। HindiMitraa पर लिखी गयी सभी जानकारिया विभिन्न विश्वशनीय स्त्रोतों से प्राप्त कर के लिखी जाती है।
आपकी संतुष्टि ही हमारे लिए सर्वोपरी है अतः आपको हिंदी मित्रा से जुड़े किसी भी पोस्ट या जानकारी से संबंधित कोई सुझाव है तो हमसे संपर्क करे।