गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करे-How to remove google account from phone
गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करे-How to remove google account from phone
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम अपने पुराने Android फोन से गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करे-How to Remove Google Account From Phone, Remove Google Account From Android के बारे में जानेंगे।
गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करे-How to remove google account from phone
इससे पहले की पोस्ट में हम आपको सीखा चुके है की नई Google Account कैसे बनाए? और गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे? परंतु कई बार आपको अपने जीमेल आईडी को अपने फोन के अलावा किसी दूसरे फोन या फिर किसी ऐसी एंड्रॉयड डिवाइस में login करना पड़ता है जहा आप अपने गूगल अकाउंट को अधिक समय तक login नही छोड़ सकते।
इसके लिए आपको अपने गूगल अकाउंट को logout करना पड़ता है। यह आपकी सुरक्षा और निजता के लिहाज से सबसे जरूरी चीज है। अन्यथा आप किसी मुसीबत में पड़ सकते है। ऐसे में किसी दूसरे फोन अथवा डिवाइस में अपने गूगल खाते को login करने से बचना चाहिए।
परंतु अगर आप किसी ऐसे डिवाइस में login कर चुके है और उसे हटाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा। इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से कुछ ही steps में अपने गूगल खाते को किसी फोन से हटा सकेंगे।
Steps to remove Google Account from Android
Step 1:- सबसे पहले आप अपने फोन में Google द्वारा Provide किए गए Application Gmail को Open कर लें। Gmail को Open करने के बाद आपको नीचे दे गया Screenshot के जैसा Interface खुलकर आएगा जिसमें Search Bar के बगल में दिए गए Photo Icon पर click करें। example के लिए बता दें कि मेरे Photo Icon में R लिखा हुआ है।
Step 2:- Photo Icon पर click करने के बाद आपको नीचे दिए गए Screenshot के जैसा Interface खुलकर आएगा जिसमें आप manage account on the device पर click करेंगे।
Step 3:- manage account on the device पर click करने के बाद आपको आपके Screen पर नीचे दिए गए Screenshot के जैसा एक Interface खुल कर आएगा। जिसमें आपको अपनी Email ID पर click करना होगा।
Step 4:- आपकी Email ID पर click करने के बाद आपको कुछ इस तरह का Interface खुलकर आएगा जिसमें नीचे बाई तरफ Remove Account और दाएं तरफ Sync Now लिखा होगा। आप को Remove Account पर click करना होगा।
Step 5:- Remove Account पर click के बाद आपके सामने एक Interface आएगा जिसमें contacts emails and other data related to this account will be deleted लिखा हुआ आएगा जिसका मतलब होता है कि इस Email ID के माध्यम से जो भी contacts email और कोई भी Parsonal Data अगर उस Phone में है तो वह भी Delete हो जाएगा। इसको पढ़ने के बाद आपको OK के बटन पर click करना है Ok के बटन पर click करते ही आपका Account उस Phone से Remove हो जाएगा।
Google account remove करना क्यों जरुरी है
आज के समय में google लगभग सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसका उपयोग हम सभी अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से करते है। क्लाउड स्टोरेज, वीडियो कॉलिंग, ईमेल सर्विस और भी बहुत कुछ सेवाए है जो किसी व्यक्ति की निजी जानकारी होती है। इनका साझा किसी के साथ भी करना चाहिए।
जरूरत के समय हम अपने डिवाइस के अलावा कभी कभी अन्य फोन में में अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन कर देते है। अगर उसे सही समय पे रिमूव नही किया गया तो, इसका प्रयोग कोई गलत तरीके से कर सकता है। पुराने और बंद पड़े जीमेल को डिलीट कर देना अच्छा होता है।समय समय पर पासवर्ड को बदलना भी जरूरी होता है।
Conclusion (निष्कर्ष):-
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको अपने google account की सिक्यूरिटी के बारे में बताया और किसी अनचाहे डिवाइस से अपना google account remove kaise kare? How to remove Google account from phone के बारे बताया। उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अपने सवाल आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।
इसे भी पढ़े :